हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह जल्द एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस साल 22 सितंबर को उनकी शादी होने वाली है. विक्रमादित्य सिंह की दुल्हन बनने वाली हैं चंडीगढ़ की डॉ. अमरीन कौर.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इसी बीच उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने AI-जनरेटेड तस्वीर शेयर करते हुए लोगों का धन्यवाद किया और शादी की तारीख की पुष्टि की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट और आभार संदेश
विक्रमादित्य सिंह ने इंस्टाग्राम पर अमरीन कौर के साथ AI से तैयार की गई एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “सभी प्रदेशवासियों के प्यार, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद. प्रदेश के 75 लाख साथी हमारा परिवार है.” उन्होंने पोस्ट में #22सितंबर और “जय श्री राम” भी लिखा. यह पहली बार है जब उन्होंने शादी की खबरों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी हो.
कौन हैं अमरीन कौर?
अमरीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उनके पिता सरदार जोतिंद्र सिंह सेखों और मां सरदारनी ओपिंद्र कौर चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में रहते हैं.
बताया जा रहा है कि अमरीन और विक्रमादित्य लंबे समय से एक-दूसरे के अच्छे मित्र रहे हैं और अब जल्द ही एक दूसरे का हाथ थान कर हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंधने भी वाले हैं.
पहली शादी और विवाद
8 मार्च 2019 को विक्रमादित्य सिंह ने मेवाड़ की आमेट की पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुदर्शन सिंह चुंडावत से जयपुर में शादी की थी. हालांकि, 2022 में दोनों अलग हो गए. सुदर्शन ने विक्रमादित्य सिंह पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था.
Source link
Discover more from Reelpedia
Subscribe to get the latest posts sent to your email.