साल के मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो गया है. सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के गाने ‘ऐसा पहली बार हुआ है’ पर परफॉर्म किया. इसके बाद एक-एक करके कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस कराया.
अश्नूर कौर ने ‘इललीगल वीपन 2.O; गाने पर दमरदार डांस परफॉर्मेंस दी. वहीं नगमा मिराजकर और आवेज दरबार ने एक साथ परफॉर्म किया. मिस यूनिवर्स इंडिया रहीं नेहल चूड़ासमा भी ‘बिग बॉस 19’ में नजर आएंगे. पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभा चुके एक्टर गौरव खन्ना ने ‘मैं हूं ना’ पर डांस कर महफिल लूट ली.
कंटेस्टेंट्स ने दी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस
पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जिनकोया ने सलमान खान की फिल्म के गाने ‘कैरेक्टर ढीला है’ गाकर सबको इंप्रेस कर दिया. बता दें कि नतालिया फिल्म हाउसफुल 5 में भी नजर आ चुकी हैं. नीलम गिरी ने ‘दिल वालों के दिल का करार लूटने’ और ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नहीं’ पर डांस करके महफिल में चार चांद लगा दिए.
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स
- अश्नूर कौर
- जीशान कादरी
- तान्या मित्तल
- नगमा मिराजकर
- आवेज दरबार
- अभिषेक बजाज
- नेहल चूड़ासमा
- बसीर अली
- गौरव खन्ना
- नतालिया जिनकोया
- प्रणीत मोरे
- नीलम गिरी
- फरहाना भट्ट
- कुनिका सदानंद
- मृदुल तिवारी
- अमाल मलिक
‘बिग बॉस 19’ के लिए सलमान खान ने घटाई फीस
सलमान खान हर सीजन की तरह इस बार भी शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार सलमान ने अपनी फीस में कटौती की है. सुपरस्टार ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए कुल 250 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के पूरे सीजन के लिए कुल फीस 150 करोड़ रुपए ही वसूल करेंगे. वो 15 हफ्तों तक शो होस्ट करेंगे जिसके लिए वो एक हफ्ते के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की फीस लेंगे. उसके फराह खान और करण जौहर ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट कर सकते हैं.
Source link
Discover more from Reelpedia
Subscribe to get the latest posts sent to your email.