किसी भी बल्लेबाज के लिए 6 गेंदों में 6 छक्के मारना आसान नहीं होता है. इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. वहीं 130 साल बाद, साल 2007 में किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े. इसके बाद से टोटल अब तक सिर्फ 5 खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. सबसे पहले ये कारनामा वनडे क्रिकेट में हुआ था. जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले बल्लेबाज
- हर्शल गिब्स
सबसे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था. गिब्स ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ डान वैन बुंगे की गेंद पर एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे.
- युवराज सिंह
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. युवराज ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ स्टूअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे. युवराज ने मैच में सिर्फ 12 गेंदों में ही अर्धशतक ठोककर इतिहास रचा था.
- कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में स्पिनर अकिला धनंजया की गेंद पर एक ही ओवर में 6 गेंदों 6 छक्के जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था.
- जसकरण मल्होत्रा
यूएसए टीम के बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा ने साल 2021 में एक वनडे मैच के दौरान एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े थे. उन्होंने ये कारनामा पीएनजी के गौड़ी टौका के खिलाफ किया था. जसकरण का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. वो हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं.
- दीपेंद्र सिंह ऐरी
नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ साल 2024 में कामरान खान की गेंद पर एक ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे. दीपेंद्र टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए थे.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: सूर्यकुमार से लेकर सलमान आगा, देखें एशिया कप 2025 के सभी कप्तानों का कप्तानी रिकॉर्ड
Source link
Discover more from Reelpedia
Subscribe to get the latest posts sent to your email.