
राजधानी पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के दिन सोमवार को विपक्ष के कई नेता एक मंच पर दिखे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, संजय राउत, हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इस मौके पर कई नेताओं ने आरजेडी सुप्रीमो से जाकर मुलाकात की. लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में अखिलेश यादव हाथ जोड़कर लालू से आशीर्वाद ले रहे हैं, दूसरी फोटो में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैर छू कर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने दोनों नेताओं के लिए लिखा, “नई पीढ़ी को आशीर्वाद! उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना!”

हेमंत सोरेन ने भी तस्वीर को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “आज पटना में राजद अध्यक्ष और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से मुलाकात कर हालचाल जाना. मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “…चीजें परत दर परत सामने आती हैं. रिसर्च करना, जानना और समझना पड़ता है. हो सकता है कि उन्हें किसी और साजिश के बारे में पता चल गया हो.”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी लालू यादव से मुलाकात की. इस मौके पर राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य, सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे.

टीएमसी नेता और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भी लालू से मुलाकात की. इस तस्वीर में लालू के अलावा तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं. रोहिणी आचार्य भी दिख रही हैं.

यात्रा समाप्त होने के बाद उधर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “बिहार वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव जी, तेजस्वी यादव जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, मुकेश सहनी जी, बिहार कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस के बब्बर शेरों, INDIA कार्यकर्ताओं और प्रदेश के युवाओं का दिल से धन्यवाद. हम संकल्प लेते हैं– बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होगा. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हम पूरी ताकत से करेंगे.”
Published at : 01 Sep 2025 09:19 PM (IST)
बिहार फोटो गैलरी
Source link
Discover more from Reelpedia
Subscribe to get the latest posts sent to your email.