रजनीकांत और नागार्जुन की एक्शन एंटरटेनर ‘कुली’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. शुरुआती हफ्ते में तो इसने अच्छी कमाई की. लेकिन दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि तीसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में इजाफा हुआ लेकिन तीसरे मंडे टेस्ट में ‘कुली’ पूरी तरह फेल हो गई है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 19वे दिन कितनी कमाई की है?
‘कुली’ ने 19वे दिन कितना किया कलेक्शन?
रजनीकांत की ‘कुली’ की शुरुआत अच्छी हुई थी. इसने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिर दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 41.85 करोड़ रही. इसके बाद तीसरे वीकेंड पर इसने ठीक ठाक कारोबार कर लिया था लेकिन रिलीज़ के 19वें दिन सोमवार को ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और इसने अब तक की सबसे कम कमाई की है. शॉकिंग बात है कि इस फिल्म के शुरुआती कलेक्शन को देखते हुए कहा जा रहा था कि ये हिट साबित होगी लेकिन ये अब फ्लॉप हो चुकी है. ये फिल्म रिलीज के 19 दिन बाद भी अपनी लागत तो दूर 300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 1.10 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘कुली’ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 280.20 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुली’ के लिए लागत वसूलना नामुमकिन
‘कुली’ ने रिलीज के 19 दिनों में 280 करोड़ कमा लिए हैं. इस गैंगस्टर ड्रामा की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी हो चुकी है. इन सबके बीच बता दें कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में इसके लिए लागत निकालना तो दूर अब 300 करोड़ का आंकड़ा छूना ही मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अब इस फिल्म पर फ्लॉप होने की खतरा मंडरा रहा है.
कुली स्टार कास्ट
‘कुली’ में रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा रचिता राम, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं.बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने इस फिल्म में कैमियो किया हैं, जबकि पूजा हेगड़े ने भी स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस की है. इसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें:-सुमोना चक्रवर्ती की नेटवर्थ: जाह्नवी कपूर से ज्यादा अमीर हैं टीवी की ये क्वीन, दौलत-शोहरत जान लीजिए
Source link
Discover more from Reelpedia
Subscribe to get the latest posts sent to your email.